Last modified on 23 जनवरी 2010, at 23:57

उपरान्त / रंजना जायसवाल

गेहूँ की तरह
उगाई जाती है
काटी जाती है
पीसी जाती है
बेली जाती है
सेंकी जाती है

और तीन-चार
निवालों में ही
निगल ली जाती है...

स्त्री।