Last modified on 26 नवम्बर 2024, at 11:41

उपला / अनामिका अनु

छत्तीस साल शादी के,
इश्क़ तो नहीं था।
ज़रूरत
जो थोपी गयी,
जैसे उपला
दीवार पर।