Last modified on 8 जून 2023, at 00:02

उम्मीदों का भात / दीप्ति पाण्डेय

थकान के चूल्हे पर चढ़ी है
देह की हाँडी
खदबदा रहा है उम्मीदों का भात
सपने सफ़ेद झाग की तरह अंगारों पर गिरते हैं
छन्न छन्न की आवाज़ होती है
मन बेचैन मक्खी सा भिनभिना रहा है
हाथ काँप रहे हैं
सपने जल रहे हैं
भात, अभी सीजा नहीं