Last modified on 22 जून 2009, at 19:53

उम्मीद / मृत्युंजय प्रभाकर

वे आ रहे थे
आ रहे थे
रहे थे
थे

वे आ रहे हैं
आ रहे हैं
रहे हैं
हैं

वे ज़रूर आएंगे
ज़रूर आएंगे
आएंगे

ज़रूर!
 


रचनाकाल : 10.11.07