Last modified on 14 मार्च 2011, at 12:01

उम्मीद / संध्या नवोदिता

बड़ी उम्मीदों से
मैं तुममें तलाशती हूँ एक साथी
और नाउम्मीद हो जाती हूँ
हर बार
एक पुरुष को पाकर