इस बियाबां में
हताश, निराश
हम दो पथिक
श्रमशान्त
राह नहीं, रहबर नहीं
सूर्य की किरणें नहीं
होने को साँझ
फिर विकट अंधेरा
अगहन मास
कँपकँपाती ठंड
अवनि तल
बर्फ की-सी सर्द
नसें सुन्न
खाली तुम्हारा आँचल
मेरा झोला
कुछ भी नहीं पाथेय
फिर भी जला है
सुलगा है...
उम्मीद का चिराग़
आओ इसे हवा दें!