Last modified on 8 सितम्बर 2011, at 17:28

उम्र की शाम/ सजीव सारथी


ये डूबता सूरज,
ये सूखे पत्ते,
मुझे एहसास दिलाते है पल पल,
कि मैं भी
डूब रहा हूँ,
कि मैं भी,
सूख रहा हूँ,

ये झुका बदन, ये सूखापन ,
मुझे अच्छा नही लगता,
ये बुझा मन, ये सूनापन ,
मुझे अच्छा नही लगता ।

खाली खाली कमरे ,
लम्हें बीते गुजरे ,
चश्मे के शीशों से झांकते,
चेहरे की झुर्रीयों से कांपते ,

ये चेहरा, ये दर्पण,
मुझे अच्छा नही लगता,
ये कमरा, ये आंगन,
मुझे अच्छा नही लगत