Last modified on 25 सितम्बर 2012, at 18:33

उलझन /गुलज़ार

एक पशेमानी रहती है
उलझन और गिरानी भी...
आओ फिर से लड़कर देंखें
शायद इससे बेहतर कोई
और सबब मिल जाए हमको
फिर से अलग हो जाने का !!