उसका सदका उतारते रहना / ईश्वरदत्त अंजुम

 
उसका सदका उतारते रहना
रंगे-हस्ती निखारते रहना

आरज़ुए हैं दुश्मने-इंसां
नफ़से-सर्कश को मारते रहना

बुगजो हिना से दूर ही रह कर
अपनी हस्ती सँवारते रहना

सर को रखना ख़ुदा के सजदे में
नाम उसका पुकारते रहना

उसका दीदार हो न हो लेकिन
आरती तुम उतारते रहना

इस पृष्ठ को बेहतर बनाने में मदद करें!

Keep track of this page and all changes to it.