पुतला नहीं
आदमी मरा पड़ा है
बीच बाजार
कितने दिनों से
न मैं रोया
न वह रोयी
पर मैं प्यासा
और भूखा हँू
मेरी प्यास और भूख
मिटाने की खातिर
उसे दिखाता हूँ
ग़म नहीं अब उसके मरने का
चिन्ता मत करो उसके मरने की
और उसको उठाने की
अगर हो पैसे उसको दफनाने के
तो उन पैसों से
पहले मेरी प्यास
और भूख मिटे
उसकी बाँहों में