Last modified on 5 जुलाई 2016, at 04:43

उसके भाग से / हरीशचन्द्र पाण्डे

वह ख़ाली तसला लिये खड़ी थी सड़क किनारे
ये भैसों का उधर से गुज़रने का समय था

इस समय जब राजधानी में एक ग्लोबल टेंडर खुलते ही वाला है
उसे समेटना है ताज़ा गोबर

हालाँकि ताजे़ से उसका उतना लेना-देना नहीं
जितना इस आशंका से कि इस बीच कोई दूसरा न आ जाये
और फिर छोकरे तो झुंड-के-झुंड घूमते रहते हैं
भैंसों के पीछे-पीछे

एक आवाज़ आयी
और चैतन्य हुई वह
भरपूर गिरा था उसके भाग से
वह दौड़ने को हुई
या फिर एक आती कार को देख ठिठक गयी
उसे गुज़र जाने देने के लिए...

उसने फिर दायें-दायें देखा, कोई छोकरा आ तो नहीं रहा दौड़ते
उसने फिर देखा
गोबर के ठीक ऊपर से गुज़र गया है कार का पहिया
एकदम नयी डिज़ायन बनाता...