Last modified on 25 जुलाई 2019, at 22:19

उसके मोह ने / कविता भट्ट


मेरी सरलता ने मुझे अँधेरों में रखा,
वरना, कोई कमी न थी मुझे उजालों की।

उसके मोह ने इस शहर के फेरों में रखा,
हवा न लगी मुझे मशहूर होने के ख्यालों की।

झिर्रियों की रोशनी को बाँह के डेरों में रखा,
जिससे घबराई वो परछाईं थी मेरे ही बालों की।

उसने हमराज़-हमदर्द शब्दों के ढेरों में रखा,
नैनों की भाषा हारी, लिपि भावों के उबालों की।

चाँद ने उस रात प्यार के घेरों में रखा,
सूरज ने हमेशा गवाही दी मेरे पैरों के छालों की।

दूर के पर्वत की चोटी को मैंने पैरों में रखा,
जानकर कविता अनदेखी करती रही चालों की