Last modified on 8 फ़रवरी 2010, at 00:52

उसके लिए शब्द / अशोक वाजपेयी

जब मैं उसके लिए शब्द चुनता हूँ
तो दर‍असल अपने जीवन के कण चुनता हूँ :
हर इबारत
मेरे जीवन का छोटा-सा विन्यास है
जिसका व्याकरण वह है।