Last modified on 21 अगस्त 2020, at 17:34

उसको अक्सर पुकारना कब तक / सोनरूपा विशाल

 
अपनी नज़रों में हारना कब तक
उसको अक्सर पुकारना कब तक

अब तो खुल जानी चाहिए आँखें
रात को दिन पुकारना कब तक

फोन कर ही लिया तुम्हें आख़िर
शाम बेकल गुज़ारना कब तक

ज़िन्दगी तो सँवारिये पहले
सिर्फ़ सूरत सँवारना कब तक

चंद हाथों के चंद नोटों पर
अपनी मेहनत को वारना कब तक