Last modified on 12 मई 2017, at 16:14

उसी तरह बहने देना / दिनेश जुगरान

जिस तरह रहते हैं पेड़
मौसम से आश्वस्त

ठंड को सहते
पुरानी इमारतों के पत्थर
धूप को रेगिस्तानों की रेत

बर्फ़ की चादर पहनते हैं पर्वत
हवा को लयबद्ध करते बादल
समय की आँखों में
झांकती हैं सदियों से ध्यानस्थ
मंदिर की मूर्तियाँ

बस यूं ही
हाँ, बस यूं ही
देख लेना
जीवन के आर-पार तुम
और
जैसे
इमारतें लगती हैं पृविी का ही अंग
परमद्रष्टा के आनंद में हैं मग्न पेड़
पहाड़ चुमते हैं आकाशों को
रेगिस्तानों में सजते हैं नृत्य
हवा बहती है सुगंधित

हाँ
बस
उसी तरह बहने देना
अपने जीवन को