Last modified on 19 जून 2009, at 22:06

उसी दिन से / कविता वाचक्नवी

उसी दिन से

जिस दिन
धुनिये ने
सेमल की रूई तक को
धुन डाला
हवा उसी दिन से
चिपकी जाती है
मेरे होठों पर।