Last modified on 9 जनवरी 2011, at 13:45

ऊँघती है आग / केदारनाथ अग्रवाल

मैं
को
खा रहा है
मैं
अधमरा आदमी
गा रहा है;
भैरवी,
विहाग,
देसराग!
ऊँघती है आग

रचनाकाल: १०-११-१९६२