ऋषि उवाच / स्वदेश भारती

ऋषि कहता है —
जीवन का अन्त कब, कहाँ, कैसे होगा
उसे समय ही जानता है

और समय ही
जीवन में कर्मों को
भवितव्य तक पहुँचाता है

जीवन और कर्म का
गहरा नाता है ।
                               
08 दिसम्बर 2012

इस पृष्ठ को बेहतर बनाने में मदद करें!

Keep track of this page and all changes to it.