Last modified on 15 दिसम्बर 2013, at 00:14

एकान्त / विपिन चौधरी

एकान्त मेरा पल्लू पकड़ कर
इस कमरे में जम गया है
अब यहीं पर बैठे-बैठे ही
मुझे देखना होगा
कोहरे से लदी-फदी उदास सर्द शामों का ऊँचा शामियाना
दिन की फड़कती नब्ज़
को अपनी पलकों से थामना होगा
आलथी-पालथी बैठे हुए
कल्पनाओं के तीरों को
यहाँ-वहाँ छोड़ना होगा
मछली की तरह खुली आँखों
से रात के सारे पहरों को पार करना होगा
तारों की आपसी टकराहटों को
उसी चुप्पी की गरिमा से महसूसना होगा
अपने भीतर की अरबों-खरबों
कोशिकाओं के बँटवारे को महसूस करती हूँ
जैसे
चुपचाप अकेले-एकान्त में