Last modified on 8 अक्टूबर 2008, at 11:13

एक अधेड़ व्यक्ति / रमेश पाण्डेय

एक अधेड़ व्यक्ति

प्रत्युत्तर में पूछता है

दिन का प्रत्यक्ष यक्ष प्रश्न-


"फलाने कौन बिरादर हैन...?"


सहचर वृक्ष से पूछूँ

खग से खग की भाषा में

या उस जीव से

जिससे मिला ही नहीं कभी


मैं तटस्थ सोच में हूँ


तुम्हारी जाति क्या है, बन्धु?

तुम्हारी जाति क्या है, कवि?


या फिर क्यूँ पूछूँ?