Last modified on 23 फ़रवरी 2014, at 02:11

एक अभ्यास पुस्तिका / ग्योर्गोस सेफ़ेरिस

उन्होंने हमसे कहा, तुम जीतोगे यदि तुम आत्मसमर्पण कर दो ।
हमने आत्मसमर्पण कर दिया और पाई धूल और राख ।
उन्होंने हमसे कहा, तुम जीतोगे यदि तुम प्रेम करो ।
हमने प्रेम किया और पाई धूल और राख ।
उन्होंने हमसे कहा, तुम जीतोगे यदि तुम अपना जीवन उत्सर्ग कर दो ।
हमने जीवन उत्सर्ग कर दिया और पाई धूल और राख ।