हिरण भर रहा है कुलाँचें
नाप लेनना चाहता है
धरती को एक छोर से दूसरे छोर तक
उसकी भंगिमाएँ
महाकाल से होड़ कर रही हैं
सपने बुन रही हैं
जंगल-जंगल
मनुष्य
उसे एक आँख से देख रहा है
बंदूक की नोक से।
हिरण भर रहा है कुलाँचें
नाप लेनना चाहता है
धरती को एक छोर से दूसरे छोर तक
उसकी भंगिमाएँ
महाकाल से होड़ कर रही हैं
सपने बुन रही हैं
जंगल-जंगल
मनुष्य
उसे एक आँख से देख रहा है
बंदूक की नोक से।