Last modified on 28 जून 2017, at 18:24

एक और नया शब्द / रंजना जायसवाल

उनके तराजू पर
नहीं तौलने की
जिद
जोड़ जाती है
हर बार
उनके शब्दकोश में
एक और नया शब्द
मेरी गरिमा के विरूद्ध।