नहीं थी धमाके की कोई आवाज़
उठा-पटक के निशान भी नहीं थे
क्योंकि हत्या बड़ी साफ़गोई से हुई थी
एक कवि की
वह किसी अवसाद की गिरफ़्त में नहीं आया था
किसी कलह का शिकार भी नहीं था वह
हौसले पस्त दबंगों ने
हत्या की सुपाड़ी देने का ख़्याल
निकाल दिया था मन से
उस कवि की हत्या हुई थी
जो कभी
उम्मीद के फाहे से
ओस की कोमल बूँदे
करता था इकट्ठा
वह करता था धरती की नक्काशी
सुन्दर-सुन्दर शब्दों से
बोता था शब्दों का बीज
वह जंगल को हरियाली और नदियों को
रास्ता देता था
वह बैठाता था जुगत
दुनिया की बेहतरी के लिए
मारा गया कवि चुपचाप
बड़ी बारीक़ी से
किसी बड़े कवि के हाथों!