Last modified on 20 सितम्बर 2009, at 18:27

एक कुंज / बाबू महेश नारायण

एक कुंज,
बहुत गुंज,
पेड़ों से घिरा था
झरने के बग़ल में
बिजली की चमक भी न पहुँचती थी वहाँ तक
ऐसा वह घिरा था
जस दीप हो जल में
पानी की टपक राह भला पावे कहाँ तक।