Last modified on 22 जून 2017, at 15:29

एक कोई तीर अब ऐसा लगाना चाहिए / शिवशंकर मिश्र

एक कोई तीर अब ऐसा लगाना चाहिए
जो लगे दिल पर कोई ऐसा निशाना चाहिए
अब नहीं जंगल, नहीं अब बाघ-चीते ही मगर
आदमी को आदमी से अब बचाना चाहिए