Last modified on 27 फ़रवरी 2018, at 22:03

एक कोमल लड़की / प्रज्ञा रावत

एक कोमल लड़की
जीवन की एक बेहद
ज़रूरी कविता लिख रही है
लड़की से माँ बनती वो
संसार के ख़ूबसूरत
दृश्य को जन्म दे रही है।
उससे हौले-हौले बतियाओ
सहलाओ उसका मन अपने
मद्धिम संगीत से

एक लड़का बाहर से बिखरा-बिखरा
समेटना चाह रहा है ख़ुद को
नए-नए रंगों में
सबसे कहो थोड़ा सब्र करें

जीवन के जिस चक्रव्यूह में
फँसे सब
भागते-हाँफते
जिसे पाने के लिए हो रहे हैं
इतने बेहाल
वो ख़ूबसूरती यहाँ
आकार ले रही है
उन्हें अपने उम्र के गाने
गाने दो
उनसे इस समय किसी और
कविता की उम्मीद
करना बेमानी होगा।