Last modified on 2 सितम्बर 2019, at 00:42

एक चट्टान है जो टूटती ही नहीं / दिनेश्वर प्रसाद

एक चट्टान है जो टूटती ही नहीं
सदियों से जमी हुई परतों पर
नई परतें जम गईं
उजड़ी हुई काई हरी होने लगी
टकराने वाले सिर चूर हो गए
चोट करने वाले हाथ थमने लगे
और घाटियों को
गर्जन से भरते हथौड़ों की गूँज बन्द हो गई

एक चट्टान है जो टूटती ही नहीं
आत्मरक्षी भुजाओं का बल
आत्मकवच विचारों की ऊर्जा
अँजलियों से अर्पित अर्ध्य की तरह
इसे समर्पित हैं
काल की दूरियों पर पँख मार
अचल चट्टान यह —
यह चट्टान टूटती ही नहीं

मत डरो
मत करो शिलावन्दन
दुख और आहों से गढ़े हुए नए हाथ
नए हथौड़े उठा चुके हैं
नई चोटों के गर्जन से
घाटियाँ गूँजने लग गई हैं —
नए असंख्य हाथ !

(09 फरवरी 1984)