Last modified on 5 जून 2020, at 21:51

एक दिन / संगीता कुजारा टाक

एक दिन
कहा था उसने
'तुम मेरा घर हो'

तब से
एक पैर पर
खड़ी हूँ मैं

और वह
सुस्ताता रहा है मुझ में..