Last modified on 25 अक्टूबर 2016, at 12:34

एक परिन्दा उड़ता है / मनमोहन

एक परिन्दा उड़ता है
मुझसे पूछे बिना
मुझे बताए बिना
उड़ता है परिन्दा एक
मेरे भीतर
मेरी आँखों में