Last modified on 30 सितम्बर 2015, at 05:28

एक पान का पत्ता / सूर्यकुमार पांडेय

एक पान का पत्ता,
जा पहुँचा कलकत्ता।
पकड़े अपना मत्था,
मिला वहाँ पर कत्था।

आगे मिली सुपारी,
सबने की तैयारी।

पहुँचे फिर सब पूना,
लगा वहाँ पर चूना।