Last modified on 17 अप्रैल 2011, at 22:26

एक बच्चा / विमल कुमार

तुम्हें देखकर
मैं बच्चे की तरह
क्यों मचल गया था
मुझे यह चाहिए खिलौना ?

मैं बूढ़ा हो चला हूँ
पर इस उम्र में
क्यों जीवित है अभी
मेरे भीतर
एक बच्चा ?