एक बहुत सक्रिय मच्छर
नींद में डालता है खलल
उसके लिए बाज़ार में इधर
बहुत से विष बेचे जा रहे हैं
हो सकता है
उसी कारखाने में भी मच्छर हों
जहाँ इस तरह की चीज़ें बनती हैं
अद्भुत्त है प्रभु तेरी लीला
इस संसार में
मच्छर और उसे मारने की दवा
दोनों मौजूद हैं साथ-साथ
किन्तु मच्छर की मौजूदगी के बावजूद
नींद अगर गहरी हो
तो इस बात को आगे
किसी निष्कर्ष तक ले जाना ज़रूरी नहीं।