Last modified on 13 नवम्बर 2022, at 12:43

एक भ्रम ही दे दो... / दीप्ति पाण्डेय

लोहे को पिघलाकार भर दो
इन सपनीली आँखों में
शायद इनकी जिजीविषा वाष्प बनकर उड़ जाए

याकि कुरेदो अपने अविश्वास के नुकीले नाखूनों से
मेरी आत्मा में पड़े वयोवृद्ध घाव रिसने लगें अनवरत
और मिले उन्हें शाश्वत युवा होने का वरदान
मेरी उम्र का वह इकलौता एकाकी खाना भर दो छल से
जिससे फिर कभी किसी से आस न आए

ऐसा हो कि,
गले में अटके प्राणों की रस्साकस्सी से निकले- विषाद
जीवन चाक पर कच्ची मिट्टी सा भ्रम ले आकार
और मैं कहूँ कि एक सुन्दर सपना देखा विगत रात

एक भ्रम ही दे दो मुझे
कि जी पाऊँ अपने शेष पलों में |