एक मुकुट की तरह/ केदारनाथ सिंह

पृथ्वी के ललाट पर
एक मुकुट की तरह
उड़े जा रहे थे पक्षी

मैंने दूर से देखा
और मैं वहीं से चिल्लाया
बधाई हो
पृथ्वी, बधाई हो !

इस पृष्ठ को बेहतर बनाने में मदद करें!

Keep track of this page and all changes to it.