Last modified on 19 जनवरी 2012, at 21:06

एक लड़की / हरे प्रकाश उपाध्याय

एक लडकी
सुनती है , देखती है
कि गर्भ में मार दी जा रही
हैं लडकियां
वह सोचती है
वह भी गर्भ में ही
मार दी गयी होती तो.......

यह मर्दानी दुनिया
ये दबाव दुख.....

वह सोचकर
हँसती है न रोती है
चादर तानकर चुप सो
लेती है....!