एक लडकी
सुनती है , देखती है
कि गर्भ में मार दी जा रही
हैं लडकियां
वह सोचती है
वह भी गर्भ में ही
मार दी गयी होती तो.......
यह मर्दानी दुनिया
ये दबाव दुख.....
वह सोचकर
हँसती है न रोती है
चादर तानकर चुप सो
लेती है....!
एक लडकी
सुनती है , देखती है
कि गर्भ में मार दी जा रही
हैं लडकियां
वह सोचती है
वह भी गर्भ में ही
मार दी गयी होती तो.......
यह मर्दानी दुनिया
ये दबाव दुख.....
वह सोचकर
हँसती है न रोती है
चादर तानकर चुप सो
लेती है....!