Last modified on 7 अक्टूबर 2011, at 04:44

एक वह / निशान्त

हजारों-हजार
गुजरते हैं
गली में से
किसी का
पता भी नहीं चलता
एक वह है
जब भी गुजरता है
गंधा देता है
सारी गली
धुएं और धूल से