Last modified on 16 जून 2016, at 10:18

एक वाकया / अर्चना कुमारी

मुझे आता अगर
सुलझाने का हुनर
तो रात के क्रोशिए पर
अधबुने लटके चाँद को खोलती
और लपेटती सारे कच्चे धागे
मन्नत वाली ऊँगलियों पर
पीर की मजार बाँध लाती पीठ पर
सजदे में सूरज झुकाती

मेरे पास बस एक मुठ्ठी थी
जिसमें बस गिरहें बची
उलझनों का गट्ठर पाँव की पाजेब बन
नाचता है सुर मिलाकर
गिरता हुआ चाँद
जमीन से उठती मैं
एक वाकया है
बीत जाएगा!!!