Last modified on 9 मई 2011, at 19:18

एक संगीत समारोह में / नरेश अग्रवाल

शांति चारों ओर थी
और उसके संगीत के साथ परम शांति की ओर बढ़ते हम सभी
अगर शुरू के स्वरों से बाद में आने वाले शब्दों को
बांध लें हम मन में,
तो संगीत को नृत्य के रूप में देखा जा सकता है यहां
यह संगीत अपनी लय में नृत्य करता हुआ
और उनकी आवाज, चेहरे और वाद्यों की धडक़न
जैसे हममें स्थित किसी सुप्त स्रोता को पुकारने लगी हो
जो अब लगभग पूरी तरह से जाग गया था
और सुर-ताल में स्थित प्रखर तेज का आलिंगन करने लगा था
हम स्थिर होकर भी महासमुद्र का गोता लगाते हुए,
कोई चुप नहीं यहां
सभी एक ही मंच को आलिंगनबद्ध किये हुए।