एक सलोना बादल छाया,
धुआँधार बरस कर
चला गया खाली-सा
ये खड्डे और खाई,
सहसा भर गए गले तक,
फिर वैसे ही सूख गए
पहले-सा
लेकिन जो भीतर
खींच लिया,
अंतस तक अपना
सींच लिया,
उस जल से
जल हो गई धरती
बाँहों में बादल
भींच लिया।
एक सलोना बादल छाया,
धुआँधार बरस कर
चला गया खाली-सा
ये खड्डे और खाई,
सहसा भर गए गले तक,
फिर वैसे ही सूख गए
पहले-सा
लेकिन जो भीतर
खींच लिया,
अंतस तक अपना
सींच लिया,
उस जल से
जल हो गई धरती
बाँहों में बादल
भींच लिया।