Last modified on 10 फ़रवरी 2020, at 23:23

एक सवाल / आरती कुमारी

क्या मैं लड़की हूँ इसलिए
तुम मुझे हर उस गलती का
जि़म्मेदार ठहरा सकते हो,
जो मैंने कभी किए हीं नहीं?
क्या मैं लड़की हूँ इसलिए
तुम अपनी सारी मुसीबतों की जड़
मुझे बता सकते हो ?
क्या मैं लड़की हूँ इसलिए
मुझ पर पाबंदियाँ लगाकर
मुझे चौके के-चूल्हे तक सीमित रख सकते हो?
क्या मैं लड़की हूँ इसलिए
मुझसे सपने देखने का अधिकार भी
तुम छिन सकते हो?
क्या मैं लड़की हूँ इसलिए
अपने पुरुषत्व से
तुम मेरे अस्तित्व को
जब चाहे कुचल सकते हो?
या फिर मैं लड़की हूँ इसलिए
तुम्हें डर है समाज का,
लोक परम्परा का,
रीति -रिवाज का।
पर शायद तुम भूल रहे हो
की इस समाज की रचना
हमसे ही हुई है,
हम हैं तो स्नेह, दुलार, उल्लास-उमंग
धरती पर अब भी कायम है।
हम ही तुम्हारे हमसफर
हम ही तेरे हमराज हैं,
तुम्हारे अंतर्मन की शक्ति बन
हम मुश्किल से लड़ते हैं,
तुम्हारा हौसला, गुरूर बन
हम बुलंदियों को छूते हैं।
इसलिए मत कोसो
हमें मत बांधो,
मत जकड़ो मसलो मत हमें,
मत रोको, मत टोको
मत कोख में मिटने दो हमें,
खुल कर जीने दो,
अपनी मंजिल छूने दो हमें।
लड़कों के साथ कदम दर कदम
सम्मान से बढ़ने दो हमें।