Last modified on 9 मार्च 2023, at 01:19

एरक़िन वोहिदोव

एरक़िन वोहिदोव
Erqin Vohidov.jpg
जन्म 28 दिसम्बर 1936
निधन 30 मई 2016
उपनाम
जन्म स्थान अल्तियारीक्सी सम्भाग, फ़रग़ाना ज़िला, उज़बेकिस्तान
कुछ प्रमुख कृतियाँ
सुबह की सांसें (1961), आपके लिए मेरे गीत (1962), दिल और दिमाग (1963), मेरा सितारा, धरती का सपना
विविध
स्कूल में ही कविताएँ लिखना शुरू कर देने वाले एरक़िन वोहिदोव की नज़्मों की पहली किताब 1961 में छपी। उसके बाद हर साल उनकी कोई न कोई किताब आती रही। इन्हें उज़बेकिस्तान का लोक-कवि माना जाता है। कवि होने के साथ-साथ एरक़िन वोहिदोव राजनीति में भी सक्रिय रहे।
जीवन परिचय
एरक़िन वोहिदोव / परिचय
कविता कोश पता
www.kavitakosh.org/

कुछ प्रतिनिधि रचनाएँ