Last modified on 13 मार्च 2022, at 15:13

एलिजाबेथ बैरेट ब्राउनिंग

एलिजाबेथ बैरेट ब्राउनिंग
Elisabeth Barrett-Browning.jpg
जन्म 6 मार्च 1806
निधन 29 जून 1861
उपनाम Elizabeth Barrett Browning
जन्म स्थान केलोय, डरहम काउण्टी, इंगलैण्ड
कुछ प्रमुख कृतियाँ
मेराथन की लड़ाई (1820), मन पर एक निबन्ध और अन्य कविताएँ (1826), सेराफ़िम और अन्य कविताएँ (1838), निर्वासन का नाटक और अन्य कविताएँ (1844), जुड़वाँ (दो लम्बी कविताएँ), सम्मेलन से पहले कविताएँ (1860) सहित कुल 13 कविता-संग्रह
विविध
1942 में ’बच्चों का रुदन’ कविता-संग्रह से अँग्रेज़ी कविता में मान्यता पाने वाली इस कवि ने ग्यारह वर्ष की उम्र में कविताएँ लिखना शुरू कर दिया था। कविताओं के अलावा दो उपन्यास, ढेरों आलोचनात्मक लेख और समीक्षाएँ भी लिखीं। इसके अलावा यूरोपीय भाषाओं के अनेक विदेशी कवियों का अनुवाद किया।
जीवन परिचय
एलिजाबेथ बैरेट ब्राउनिंग / परिचय
कविता कोश पता
www.kavitakosh.org/

कुछ प्रतिनिधि रचनाएँ