एहसास / रतन सिंह ढिल्लों

कितनी निराशा देता है
घोड़े को
बूढ़े होने का एहसास

जब उसके पैर
सड़क के बदन पर
चिंगारियाँ निकालने में
हो जाते हैं असमर्थ ।
 
मूल पंजाबी से अनुवाद : अर्जुन निराला

इस पृष्ठ को बेहतर बनाने में मदद करें!

Keep track of this page and all changes to it.