Last modified on 20 मार्च 2010, at 16:01

ऐसा मानों / अशोक वाजपेयी

ऐसा मानों
उसके थोड़ी देर पहले चले जाने के
ठीक बाद आए हो,
हवा में उसकी गन्ध है
अचूक और अदृश्य।

ऐसा मानों
तुमने दरवाज़े पर दस्तक दी है
उसके घर छोड़ने के ठीक बाद,
जगह उसके स्पर्श से गरम है,
कप ऐशट्रे
ग्लास
सफ़ेद वाईन की आख़िरी बूँदें
सब अनगूँजते हैं
उसकी लय से।

ऐसा मानों
ईश्वर ने उठाया
अभी-अभी उसका सूटकेस उठाया
और कार का दरवाज़ा
विनयपूर्वक खोला,
इसके पहले कि वह गई
या तो यहाँ से
या कि यहाँ के लिए।