Last modified on 10 अगस्त 2015, at 15:04

ऐसे इस मौसम में / रामकृष्‍ण पांडेय

किसी फूल का खिलना
सबसे बड़ा चमत्कार है
ऐसे इस मौसम में

जैसे किसी पत्ते का हरा दिखना
जैसे छत पर
किसी चिड़िया का चहकना
जैसे किसी छोटे बच्चे का
मुस्कराना, रोना
जैसे किसी साधारण आदमी का
ख़ुश होना

और जैसे सहज ही
किसी दिन का गुज़र जाना