Last modified on 26 मार्च 2018, at 21:46

ऐ आदिवासी लड़की / निवेदिता झा

ऐ लड़की
क्यों गाती हो चेरो राजा की वीरगाथा संगीत में
दीवारों पर पीला रंग उतर आता है
पहले भी ऐसा होता था
तुम जानती हो न
रोपती हो जब भी स्मृतियाँ
माथे पर गुदना का
दुखने लगता है तुम्हारा

तुम भूल जाओ सबकुछ
देखो न उफन रही है दुमुहान नदी
उतर रही है वहाँ साँझ
पैरों में पहन चांदी के मोटे पायल
तुम जाओ नाचो अपनी धरती की चुनरी ओढ
सर पर बनफूल लगा
मुझे भी ले चल संग

अब जानले,
तुमसे जीवन है
तुम ही से संगीत है
एक बार मुस्कुरा दे रे