Last modified on 22 मार्च 2023, at 22:14

ओसिप कलिचेफ़

ओसिप कलिचेफ़
Osip Kolichev.jpg
जन्म 03 मई 1904 (नए पंचांग के अनुसार 16 मई 1904)
निधन 05 जनवरी 1973
उपनाम Иосиф Яковлевич Сиркес
जन्म स्थान अदेस्सा, ख़ेरसोन प्रदेश, रूस
कुछ प्रमुख कृतियाँ
कविता-संग्रह (1930), पहला शरद (1931), तीन गीत (1933), गीत और कविताएँ (1937), सीधे सूरज तक (1938), मशीनगन का पट्टा (1939), सुबह छह बजे (1942), हमारी धरती (1955), सूर्योदय और सूर्यास्त (1957), रंगों का संगीत (1965) आदि कुल 24 कविता-संग्रह और कविता-अनुवाद की 21 किताबें।
विविध
माता-पिता ने नाम दिया था योसिफ़ याकवलेविच सिरकेस, लेकिन जब लिखना शुरू किया तो ख़ुद कवि ने अपना नाम बदलकर ओसिप कलिचेफ़ रख लिया। ओसिप पत्रकार थे। इनके पिता याकव ओसिपअविच सिरकेस भी पत्रकार थे। ओसिप कवि थे। इनके पिता भी व्यंग्य कविता के कवि थे।
जीवन परिचय
ओसिप कलिचेफ़ / परिचय
कविता कोश पता
www.kavitakosh.org/

कुछ प्रतिनिधि रचनाएँ