Last modified on 18 जनवरी 2025, at 09:56

ओस की बूंदें / ऋचा दीपक कर्पे

सर्दियों की गुलाबी सुबह
धुंध की शाल लपेटे चलते हुए
मैंने मौन वृक्षों की आहटें सुनी
मुझे लगा चुपके-से कुछ कहा तुमने

एक-दूसरे के करीब बैठे
ठिठुरते पंछियों की ओर देख
मुझे याद आ गए वो जादुई पल
मैंने महसूस की तुम्हारी सांसों की खुशबू

अधखिले अलसाए-से फूल
गुनगुनाते रहे अपनी ही धुन में
पता नहीं मुझे ऐसा लगा
जैसे शायद पूछ रहे थे पता तुम्हारा...

और अचानक ही
ढुलक गई तुम्हारी सैकड़ों यादें
मेरे नेत्र पल्लवों से
ओस की बूंदें बनकर...