Last modified on 6 अक्टूबर 2020, at 00:18

ओ नखरीले पिल्ले / प्रकाश मनु

पूँछ उठाकर खेल रहा क्या
ओ नखरीले पिल्ले,
देख सामने से आते हैं
दो मोटे से बिल्ले।
देख उन्हें तू ना घबराना
लेना उनसे टक्कर,
वरना लोग कहेंगे पिल्ला
भागा पूँछ दबाकर!